पत्थलगांव तहसील में पदस्थ रीडर का हुआ तबादला

(बबलू तिवारी)
जशपुर। जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने वर्षो से तहसील में पदस्थ रीडर (प्रवाचकों) का ट्रांसफर किया है। ये सभी पिछले कई सालों से एक ही जगह पर कार्यरत थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव तहसील में पदस्थ तहसीलदार के रीडर शिव कुमार टंडन को पत्थलगांव से फरसाबहार तबादला कर दिया है। वही पत्थलगांव एसडीएम के रीडर दीपक सिंह बगीचा, नयाब तहसीलदार के रीडर मुस्तफा अंसारी को दुलदुला हुआ तबादला किया गया। राज्य सरकार की आदेश पर अतिरिक्त नयाब तहसिलदार के रीडर शरद कुमार गौस्वामी का रायगढ़ तबादला किया गया है।