क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू व कांग्रेस संगठन पहुंचे ग्राम पंचायत जर्वे

(नीलकमल आजाद)

पलारी थाना क्षेत्र का ग्राम जर्वे मे विगत दिनों हुए स्वतंत्रता सेनानीयों और समाजिक नेता की प्रतिमाओ पर शर्मनाक घटना हुआ था. जिसका जायजा लेने आज दिनांक 21/08/2025 को क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू व बलौदा बाजार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे अपने कांग्रेस परिवार के साथ ग्राम पंचायत जर्वे पहुंचकर ग्रामीणों व समाजिक जनों से मिलकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लिया. संदीप साहू ने समाज वालों को साथ मे लेकर एसडीएम पलारी को ज्ञापन स्वरूप आवेदन देकर निवेदन किया कि घटना को अंजाम देने वाले को किसी भी प्रकार शासन प्रशासन से सहयोग न मिले ःताकि भविष्य में ऐसे मानसिक रोगियों का मनोबल न बढ़े इसलिए निष्पक्ष जांच कर ग्रामीणों व समाजजनों को सहयोग करें. समाजिक जनो ने राष्ट्र द्रोह लगाने का मांग कर ज्ञापन सौपा इस दौरान मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष सुमिंत्रा घृतलहरे ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुर्रे जिला पंचायत सदस्य रवी बंजारे संडी मंडल अध्यक्ष बिरेन्द् महेश्वरी अश्वनी वर्मा शेखर वर्मा बीसेसर वर्मा युवराज वर्मा प्रवीण धुरंधर रामा साहू चेतन चंद्र वंशी शशिकांत वर्मा सहीत बडी संख्या मे समाजिक व कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.