श्री राम जांनकी मंदिर में पांच वर्षो के अंतराल में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान

(सूरज शुक्ला)

शहडोल । बुढार अतिप्राचीन श्री राम जांनकी मंदिर में पांच वर्षो के अंतराल में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में इस बार पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

 

जिसके उपलक्ष में बुढार नगर में भव्य जल कलश यात्रा भगवान भोले नाथ की पालकी सहित निकाली गई कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया मंदिर के पूज्य ब्रह्मलीन महंत  नारायण दास शास्त्री जी के द्वारा चलाई जा रही परंपरा के अनुसार हर 5 वर्ष में मंदिर में पंचकुंडीय महायज्ञ को साकार करने में मंदिर के महंत  रामबालक दास जी महाराज की सद प्रेरणा से 14 फरवरी यानी आज से 24 फरवरी तक पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

 

आपको बता दें कि 14 फरवरी को दशविधी स्नान जल यात्रा, बिष्णु पूजन….
,15 फरवरी को पंचांगन पूजन, आचार्य वरण, मंड़प वेदी रचना….

16 फरवरी को मंड़प पूजन,अग्नि स्थापना, बवा नवग्रह आहुति…

,17,18 फरवरी को मंड़प पूजन, महारुद्र आहुति…

21फरवरी को मंड़प पूजन महारुद्र आहुति,उपनयन संस्कार,

23 फरवरी को सांय कालीन सैय्याधिवास….

24 को पूर्णाहुति, देव विसर्जन, अभ्त स्नान

और 25 फरवरी को ब्राह्मण भोज भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।

साथ ही अम्रत रस की बर्षा मंदिर में होने वाले रुद महायज्ञ में जगत गुरु रामानंदाचार्य एवं स्वामी रामा दिनेशा चार्य महाराज, के  मुख से सुनाया जाएगा,

इन्हें भी पढ़े