बंदारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे लेनदेन का मामला निकला गलत

जिला पंचायत सीईओ ने खुद की पूरे मामले की जांच
बिलाईगढ़: बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बंदारी में बीते कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा था उक्त वीडियो को लेकर यह आरोप लग रहा था ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा मिली भगत कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों से पैसा लिया जा रहा है।
इसकी शिकायत जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान से भी की गई थी। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ खुद पूरे मामले की जांच करने ग्राम पंचायत बंदारी पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभांवित हितग्राहियों से एक-एक कर पैसे लेनदेन के बारे में चर्चा की इस दौरान सभी हितग्राहियों ने सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के साथ अन्य किसी भी कर्मचारियों को पैसे नहीं देने की बात जिला पंचायत सीईओ को कही। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा था और जो शिकायत मिली थी यह गलत शिकायत मिली थी किसी भी हितग्राहियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसे नहीं दिया गया है । इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने रहे मकान का निरीक्षण किया ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को प्रोत्साहन
जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत बंदारी के रहने वाले गजेंद्र साहू के घर जाकर उनके नवजात बेटी को गिफ्ट उपहार भेंट किया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को प्रोत्साहित किया जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि 1 जनवरी के बाद से जो भी हमारे जिले में बेटियों का जन्म हो रहा है जिसकी जानकारी हमें होती है हम उनके यहां जाकर एक उपहार भेंट करते हैं ताकि हमारी बेटियों को आगे बढ़ाने में योगदान हो और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहन मिल सके।
मनरेगा कार्य का भी किया गया निरीक्षण
ग्राम पंचायत बंदारी में मनरेगा के अंतर्गत तालाब निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है जिसका निरीक्षण करने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान पहुंचे और मनरेगा कार्य में जुटे मजदूरों से चर्चाएं कर उनकी समस्याओं को भी जाना वही सभी महिलाओं को जिला पंचायत सीईओ ने महतारी वंदन योजना के फार्म डालकर अधिक से अधिक योजना का लाभ उठाने के लिए अपील की साथ ही कोई भी समस्या आने पर उनसे शिकायत करने की बात कही गई ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत से विकासखंड समन्वयक विद्यासागर साहू, इंजिनियर छानूलाल, सरपंच गोमती रथराम साहू, सचिव किशन लाल यादव, रोजगार सहायक सुरेश सोनवानी तथा पंचगणों के साथ अन्य ग्रामवासी गण उपस्थित रहे ।