अवैध कारोबार को लेकर इंदिरा कॉलोनी के वार्डवासी लामबंद, थाना प्रभारी को दिया शिकायत पत्र
कसडोल। नगर के इंदिरा कॉलोनी वार्ड नं-02 में काफी लंबे समय से संचालित अवैध कारोबार को लेकर वार्डवासी लामबंद नजर आ रहें है, मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि थाना प्रभारी कसडोल को दिए शिकायत पत्र के अनुसार वार्डवासियों ने बताया कि इंदिरा कालोनी कसडोल के वार्ड नं. 02 में रह रही अधेड़ महिला के द्वारा विगत 4 वर्षो से अधिक समय से जिस्मफरोशी का अवैध धंधा चलाया जा रहा है।
जिससे आये दिन पूरे इंदिरा कालोनी वार्ड नं. 02 के मोहल्लावासी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छोटी-छोटी बच्ची जो कि पढ़ाई कर रहे है उनको गाली-गलौज किया जा रहा है, जिससे आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है, वार्डवासियों ने इस संबंध में उक्त महिला को कई बार समझाइस दे चुके है, लेकिन महिला के द्वारा उक्त कृत्य लगातार दोहराया जा रहा है, जिससे पूरे मोहल्लावासी को परेशानी ही रही है।
इधर वार्डवासियों ने थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर त्वरित कार्रवाई की मांग किया है। साथ ही इस पूरे मामले पर नपा की ओर से कार्रवाई हेतु नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष डॉ सुदीप मानिकपुरी सहित पार्षदों को भी अवगत कराया है, जिसपर नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान पर लाया है। अब देखना होगा की वार्डवासियों की शिकायत पर क्या कानूनी कार्रवाई पुलिस विभाग करता है।











