अवैध रेत परिवहन पर राजस्व विभाग की कार्यवाही, 1 हाईवा किया जप्त, भोर में चल रहा सहस और छोटू का काम, अवैध भंडारण कर जेसीबी से हो रहा रेत की लोडिंग

(हेमंत बघेल)

कसडोल। समीपस्थ ग्राम दर्रा महानदी क्षेत्र में महानदी का सीना छलनी कर भारी वाहन से रेत का अवैध उत्खनन कर नदी के समीप टंकी के सामने रेत का अवैध भंडारण कर सुबह तकरीबन 4 से 6 बजे के बीच परिवहन कराया जा रहा है, इसके अलावा दोपहर और शाम के समय भी मौका देखकर माफिया लोडिंग और अनलोडिंग का खेल खेल रहें है, यहाँ रेत माफिया इस ठंड में सुबह के समय को ही अपना अवैध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन गैरजिम्मेदार खनिज अधिकारियों की निगाह यहाँ नही पड़ रहा था आज अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की सूचना पर कसडोल के नायब तहसीलदार ईश्वर केवट ने अवैध रेत परिवहन करने वाले 1 हाईवा पर जप्ती की कार्यवाही किया है। विकासखंड कसडोल से लगे रेत घाट से लगातार अवैध रेत खनन की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को मिल रहा था। जिसके बाद राजस्व विभाग की कार्यवाही देखने को मिली है। जप्ती हाईवा में रेत भरकर ले जाया जा रहा था जिसको प्रशासन ने जप्त कर कसडोल थाना को सुपुर्द कर दिया है। जप्त हाईवा लवन के दीपेश नामक युवक का बताया गया है नायब तहसीलदार के कार्यवाही करने के बाद प्रशासन को चकमा देकर भाग रहे जेसीबी भी रडार पर है। इधर सूत्रों की माने तो छोटू और सहस की जोड़ी की मिलीभगत से भोर के सुबह 4 से 6 बजे के बीच तकरीबन 12 से ऊपर हाईवा में नियमविरुद्ध रेत भरकर निकाला जा रहा है। फिलहाल अब मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद सूचना पर अब शामिल लोगों के खिलाफ भी आगामी कार्रवाई होने की बात सामने आ रही है।

“सुबह निकल रहा रेत”

महानदी से लगे ग्राम के चंद रेत माफिया इस अवैध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है, सूत्रों का कहना है कि यहाँ माफिया सुबह के समय दर्जनों वाहनों पर रेत भरकर मनमाने दरों पर बेरोकटोक रेत का परिवहन कराया जा रहा है, आपको बता दे कि उक्त माफियाओं द्वारा इस अवैध कार्यो से अकूत संपत्ति भी बनाने की सूचना सूत्रों ने दिया है, फिलहाल अब प्रशासन की टीम आगामी समय पर माफिया के अलावा अन्य वाहनों पर क्या कार्यवाही करता है देखने वाली बात होंगी।

इनका कहना है…

अवैध रेत परिवहन की जानकारी मिलने के बाद मौके से रेत लोडकर निकल रही हाईवा को पकड़कर थाना के सुपुर्द किया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ईश्वर केवट
नायब तहसीलदार, कसडोल

इन्हें भी पढ़े