बिजुरी नगर में निकाला गया आरएसएस का पथ संचलन

(संजीत सोनवानी)

जगह-जगह किया गया पुष्पवर्षा

बिजुरी। कोयलांचल नगरी बिजुरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रति वर्ष कि तरह इस वर्ष भी विशाल पथ संचलन निकाला गया। जिसका नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा करते हुए स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। सरास्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में 26 अक्टूबर शनिवार कि दोपहर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कारसेवकों द्वारा एकत्रित होकर सामूहिक रूप से भगवाध्वज को प्रणाम कर, विद्यालय परिसर से सैकड़ों कि संख्या में विशाल पथसंचलन निकाला गया।

नगर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर निकला पथ संचलन

सरास्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण से निकाला गया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन नगर के स्टेशन चौक से गुजरते हुए हनुमान मंदिर तिराहा, काली मंदिर मार्ग, पीपलचौक मार्ग का भ्रमण पश्चात वापस सरास्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में समापन किया गया। इस दौरान राष्ट्रभक्ति गीत का गायन करते हुए स्वयंसेवक जिन-जिन मार्गों से गुजरें, नगरवासियों ने उन पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका स्वागत किए।

हर आयु वर्ग ने लिया हिस्सा

विश्व कि सबसे बडी़ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन दौरान किशोर स्वयं सेवकों सहित हर आयु वर्ग के संघियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम के समापन पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसका सभी ने लाभ उठाया।

इन्हें भी पढ़े