ट्रांसफर पर बवाल: जिन्होंने मंत्री बंगले में सर झुकाया उन्हें मन चाहा जगह भेजा,तबादले को लेकर तहसीलदार ने लगाए लेनदेन के आरोप

(देवेश साहू)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजस्व आपदा विभाग के कर्मचारियों का शुक्रवार की देर रात बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया गया था। इस आदेश में 49 तहसीलदार एवं 51 नायब तहसीलदार समेत 100 लोगों का स्थानांतरण किया है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने राजस्व विभाग पर आरोप लगाया है की स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर लेन देन किया गया है। जिन्होंने मंत्री बंगले में सर झुकाया है उन्हें मन चाहा जगह भेजा गया है। संघ के पदाधिकारियों को टारगेट करते हुए बिना क्राइटेरिया के स्थानांतरण किया गया है। छत्तीसगढ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष नीलमणि दुबे का कहना है कि स्थानांतरण में किसी प्रकार का कोई क्राइटेरिया नही बनाया गया है किसी का एक वर्ष के भीतर ही स्थानांतरण कर दिया गया किसी का 3 वर्ष के बाद भी स्थानांतरण कर दिया गया है। स्थानांतरण नीति में 3 वर्ष पूर्ण हो जाने पर ही एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण का नियम है लेकिन 1 वर्ष, 2 वर्ष में ही स्थानांतरण कर दिया गया है। इसमें घोर अनिमित्ता की गई है जिसका अगले महीना रिटरमेंट है उसका स्थानांतरण कर दिया है। 55 वर्षीय वासनिक साहब आईसीयू में थे उनका स्थानांतरण किया गया जो आईसीयू से 2-4 महीने पहले ही ड्यूटी पर आए है। न स्वास्थ्य क्राइटेरिया है न उम्र क्राटेरिया न टेन्योर क्राइटेरिया है पिछले दो साल में ये मेरा छटवां ट्रांसफर है मेरे परिवार में क्या बीत रही होगी मुझ पर क्या बीत रही होगी 6–6 महीने ,3–3 महीने में ट्रांसफर कर रहें है। जानबूझ कर संघ के पदाधिकारियों को टारगेट किया गया है। मैं संघ का अध्यक्ष हूं मेरा ट्रांसफर बलौदाबाजार से मोहला–मानपुर किया गया है। क्योंकि मैं संघ के लोगो की बातों को रायपुर आकार रखता हूं उनके साथ ज्ञापन देने सचिव के पास, मंत्री जी के पास जाता हूं अब मुझे जान बूझ कर मोहला मानपुर भेज दिया गया ताकि मैं किसी का साथ न दे सकूं। संघ के सचिव गुरुदत्त पंचभाय को दुर्ग से बलरामपुर पेखन टोंन्द्रे – प्रवक्ता बलौदाबाजार से सुकमा, राकेश देवांगन- प्रमुख सदस्य रायपुर से सुकमा, माया अंचल – उपाध्यक्ष को बिलासपुर से कांकेर भेजा गया है। स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर भी लेन देन से इंकार नहीं किया जा सकता जिन्होंने मंत्री बंगले में सर झुकाया उन्हें मन चाहा जगह भेजा गया है। इस ट्रांसफर आदेश को लेकर दुबे ने कोर्ट जाने की बात भी कहीं है।

इन्हें भी पढ़े