सुशासन त्योहार अंतर्गत नगर पंचायत टुण्डरा में हुआ समाधान शिविर का आयोजन

(नंदू बंजारे)

टुण्डरा। नगर पंचायत टुण्डरा में सुशासन त्यौहार के अंतर्गत नगर के अंबेडकर चौक टिकरापारा में आम लोगों के समस्या के समाधान शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान लगभग सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित नगर पंचायत टुण्डरा के जनप्रतिनिधियों ने भी नगर के आम लोगों के समस्याओं के समाधान को लेकर शिविर में बैठे हुए थे।

इस दौरान प्रधान प्रधानमंत्री आवास, स्वास्थ्य विभाग ,आयुष विभाग, पशुधन, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरी प्रशासन विभाग , कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग,सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल 60 आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें कुल 9 हितग्राहियों को पात्र मिला, स्वास्थ्य विभाग में लगभग 91 लोग लाभान्वित हुए, आयुष विभाग में 165 ,राजस्व विभाग में 2 लोग जिसमें एक का जाति प्रमाण पत्र और एक का पर्ची बनाकर तत्काल बना कर दिया गया , पशुधन 05 कृषि विभाग 20 लोगो लाभान्वित हुए जहां पर उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों को बीज दिया गया। इस समाधान सिविल में मुख्य रूप से युवराज कुर्रे तहसीलदार, कृष्णकांत कुर्रे मुख्य नगर पालिका अधिकारी, छत्तराम साहू अध्यक्ष नगर पंचायत टुण्डरा संजय जांगड़े कृषि विस्तार अधिकारी, होलिका कैवर्त पटवारी, गजेंद्र मानिकपुरी, गोमती देवांगन, आकांक्षा घृतलहरे, पनीत धीवर, पार्षद सत्यनारायण पटेल, महेंद्र सिंह बारले, भानुप्रताप घृतलहरे, हेमलाल बंजारे, गोटीलाल धीवर, नागेंद्र देवांगन सहित नगर के अन्य लोग मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़े