रेत ठेकेदार नें शुरु किया उत्खनन का खेल… नियम को ताक पर रख निकासी जारी

भारी मशीनों को नदियों के धार पर उतार जारी है उत्खनन

(संजीत सोनवानी)

शहडोल। जिले में रेत उत्खनन का ठेका होते ही पूरी तैयारियों के साथ उत्खनन का कार्य जिले की विभिन्न रेत खदानों से ठेका प्राप्त कंपनी नें शुरु कर दिया है। रेत की बढ़ती मांग और रेत की आपूर्ति से जहां कंपनी किसी भी हाल में जल्द से जल्द रेत उत्खनन कार्य में लगी हुई है वहीं अब ऐसे तमाम पेंच भी सामनें आ रहे हैं जो नियमों कि धज्जियां उडा़ते नजर आ रहे हैं।

इन नियमों में रेत निकासी को लेकर सबसे महत्वपूर्ण बिंदु नदियों को प्राकृतिक स्वरुप को किसी भी तरह की हानि पहुंचाये बिना रेत उत्खनन किया जाना है वह दिखाई देता नजर नहीं आ रहा है। मनमर्जी का ऐसा खेल जारी है नदियों कि बीच धार पर भारी भरकम मशीनों से उत्खनन जारी है प्रशासनिक अमला महज मूकदर्शक रेत के इस उत्खनन के कारोबार पर कार्यवाही कि जगह चुप्पी साधे बैठा नजर आ रहा है।

धार पर बना दी सड़क
जिले के चाका रेत खदान में बीते लगभग एक माह से रेत उत्खनन का काम जारी है,इस रेत खदान से रोजाना सैकडों गाडियों से रेत की निकासी की जा रही है। रेत क्रय कर्ताओं नें बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में 3300 वहीं मेटाडोर में 5700 कि दर पर उन्हें रेत दी जा रही है। लेकिन खास बात यह है कि चाका रेत खदान में षओऩ नदी के बीचोबीच अस्थाई सड़क का निर्माण रेत ठेकेदार द्वारा करा दिया गया है और बीत धार से बकायदे पोकलेन मशीन से नदियों का मूल स्वरुप बिगाड़ते हुये रेत का उत्खनन किया जा रहा है।

सीमा निर्धारण का भी नहीं कोई बोर्ड नहीं

रात नियमों कि करें तो सभी रेत खदानों में रेत खदान का नक्शा जिसमें रेत खदान का चिन्हित दायरा, उत्खनन के नियम जैसे तमाम चिन्हित बिंदु कि जानकारी सार्वजनिक रुप से उपलब्ध होना आवश्यक है। लेकिन मनमर्जी की तर्ज पर उत्खनन किये जानें वाले चाका रेत खदान में ऐसी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, इतना ही नहीं रेत खदान कि चिन्हित सीमा के ‌निर्धारण को लेकर भी कोई स्पष्ट संकेत कहीं दिखाई नहीं देते जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि रेत उत्खनन कि सीमा कहां से कहां तक प्रदाय कि गई है।

वाहनों के खनिज परिवहन भी नहीं तय

नियमों को देखे तो खनिज परिवहन करनें वाले वाहनों का खनिज कार्यालय में पंजीयन आवश्यक है ऐसा न होने पर खनिज का परिवहन किया जाना प्रतिबंधित है बावजूद इसके रेत ठेकेदार द्वारा इस तरह के दस्तावेजों की जांच किये बिना ही रेत उपलब्ध कराई जा रही है दूसरी तरफ इन वाहनों से लगातार रेत परिवहन किये जानें पर जिम्मेदार महकमा कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है।

कई खदानों की नहीं है एनओसी

सूत्र बताते हैं कि ऐसे कई रेत खदान हैं जहां से ठेका प्राप्त कंपनी द्वारा रेत उत्खनन का कार्य शुरु किया जा चुका है लेकिन अभी तक आवश्यक दस्तावेज पूर्ण नहीं हैं। कई खदानों के‌ संचालन को लेकर स्थानीय पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किये गये हैं बावजूद इसके उत्खनन व परिवहन जारी है। ऐसी स्थितियों में जहां स्थानीय स्तर पर असंतोष हैं वहीं तमाम विरोध सामनें आ रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े