छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया
पंकज कुर्रे – पामगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,नई दिल्ली/क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के आदेश तथा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार, संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें फलदार,क्षायादार तथा औषधि युक्त पौधों को पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित बनाने के लिए सम्माननीय अतिथियों, शिक्षक/ शिक्षिकाओं, छात्र/छात्राओं व्दारा रोपा गया साथ ही वृक्षों की संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया ,
इस कार्यक्रम में अतिथि थे कमलजीत राय(संस्थापक सदस्य) डॉ . मनोज पाण्डेय (प्राचार्य महाविद्यालय) दिलीप कुमार सुमन (प्राचार्य विद्यालय) श्रीमती रम्भा मनहर (प्राचार्य केपीएस) रितू केशकर (कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय) सुरेन्द्र भार्गव,सूरज पठारे,ज्ञानसर,टंडन मैम, रितू, सपना,रमन, प्रीति,सुमन मैम,कश्यप,बेदानी, कुर्रे,पुरे सर एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने अपने प्रेरणात्मक उद्धबोधन में पर्यावरण के संरक्षण एवं महत्वों तथा मातृत्व सम्मान में एक पेड़ मां के नाम पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में अपनी गरीमामयी उपस्थिति देकर सफल आयोजन हेतु फनीराम जांगड़े(कार्यक्रम अधिकारी) समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं और क्षात्रों की उपस्थिति व योगदान का सराहना करते हुए कोटिश बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।