ग्राम पंचायत कोसला के सरपंच व पंचों ने किया पदभार ग्रहण ,माता कौशल्या देवी का चित्र भेंट कर सभी को किया गया सम्मानित

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामस्वरूप सभी ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंचों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है, ग्राम पंचायत कोसला के नवनिर्वाचित सरपंच राजकुमार नारंगे ने पद व गोपनीयता कि शपथ ली है, पंचायत भवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में पंचायत अधिकारी देवी प्रसाद कौशिक ने सरपंच सहित सभी 20 वार्ड के नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सभी पंचों को माता कौशल्या देवी का चित्र भेंट कर गौरव तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। ग्राम के सरपंच राजकुमार नारंगे ने कहा कि ग्राम के चहुंमुखी विकास कराने मैं हर हमेशा तत्पर रहूंगा, किसानों की सुविधा, गांव में अवैध शराब बंदी, अवैध कब्जा, सड़क, नाली निर्माण, तालाबों के सौंदर्यीकरण, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, स्वच्छता अभियान जैसे आवश्यक और गंभीर विषयों पर तेज़ गति से काम कर कोसला गांव को आसपास के सभी गांवों से विकसित, समृद्ध और सुन्दर बनना हमारा लक्ष्य है, सभी पंच और गांव के सभी नागरिक मिलजुलकर इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।

इस मौके पर राजकुमार नारंगे सहित पंचों में, फिरत राम कुर्मी, आशीष तिवारी, रमेश कुमार कश्यप, कमलेश कश्यप, मिलाप साहू, दिलिप कश्यप, गौरी देवी तिवारी, अनिता साहू, पार्वती साहू, सावित्री बाई साहू, चित्रलेखा कुर्मी, विमला, संजय वर्मा, सतीश कुमार साहू, शकुंतला साहू, पूनम देवी, योगेश कुमार साहू, दुलौरीन मेहर, प्रतिभा साहू, रागिनी संजय पटेल एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक भगवती साहू, प्यारे लाल साहू, राजकुमार साहू, गौरव तिवारी, विष्णु दास कोटवार, ईश्वर कश्यप, धनसाय साहू, मुकुत यादव, मल्लू कश्यप, लोकेश साहू, विनोद कुमार, डोमेश्वर साहू, अमृतलाल साहू, खदरू, संजय कश्यप एवं युवा, वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े