इटावा में यादव कथावाचक के साथ ब्राह्मण द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ एफआईआर और उचित कार्यवाही को लेकर सर्व यादव समाज पामगढ़ ने अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा 

(पंकज कुर्रे )

पामगढ़। सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार सर्व समाज महासंघ एवं सर्व यादव समाज पामगढ़ के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदेश के इटावा में यादव कथावाचक के साथ ब्राह्मण द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ एफ आई आर और उचित कार्यवाही को लेकर सर्व समाज महास़ंघ एवं सर्व यादव समाज पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

 

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप रमेश यादव,सचिव यादव समाज पामगढ़ लखेश यादव, दिनेश यादव, सन्नी यादव,फूलकुंवर यादव, राधेश्याम यादव,दिनदयाल साहू, रूपचंद रामविलास खुंटे, साहू अशोक खांडे नरेंद्र खुंटे, उत्तरा साहू,व्यास साहू, पटवा, विनय यादव, विरेन्द्र श्रीवास, विनोद यादव, संतोष यादव,ओमप्रकाश पात्रे,संजय सिन्हा बड़ी संख्या में सर्व समाज एवं यादव समाज के लोग उपस्थित थे l

इन्हें भी पढ़े