JANJGIR CHAMPA NEWS:सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 4 फरवरी को शारदा मंगलम जांजगीर में

पंकज कुर्रे

JANJGIR CHAMPA NEWS:तनामी उत्थान एवं जागृति समिति जांजगीर चांपा व शक्ति जिला के तत्वाधान में 4 फरवरी दिन रविवार समय 11:00 बजे से शारदा मंगलम जांजगीर में प्रदेश स्तरीय भव्य सतनामी समाज (SATNAMI SAMAJ) का विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है।

सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 4 फरवरी को शारदा मंगलम जांजगीर में
सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 4 फरवरी को शारदा मंगलम जांजगीर में

 

मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने बताया कि समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों अपने परिजन के साथ सम्मेलन स्थल में पहुंचकर पंजीयन के पश्चात अपना परिचय देंगे अग्रिम पंजीयन सभी विकासखण्ड एवं जिला पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम दिवस भी पंजीयन कार्यक्रम स्थल में किया जाएगा। सम्मेलन में विधवा विदुर परित्यकता व तलाकशुदा प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं।

 

 

परिचय सम्मेलन से विवाह योग्य युवक युवतियों को एक मंच पर लाकर समय व खर्च की बचत करते हुए योग्य मनचाहा भावी जीवनसाथी चुनने तथा ताम झाम व फिजूल खर्ची से परे हटकर आदर्श विवाह को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 

 

 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के लोग लगे हुए हैं जिनमें मुख्य रूप से अध्यक्ष उतित भारद्वाज कार्यकारिणी अध्यक्ष सुखराम मधुकर मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे , उपाध्यक्ष ठाकुर राम मनहर सचिव सुखदेव खुटे उपाध्यक्ष धनीराम बंजारे सह मीडिया प्रभारी अनिल अजगले चंद्रकांत रात्रे भूपेंद्र लहरे डॉ चंद्रशेखर खरे डॉ दिलीप बर्मन मोहर सिंह, सुरज मिरी, गेंद राम मनहर दिनेश मिरी ,घसीयाराम बंजारे अशोक बघेल एवं कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के लोग लगे हुए हैं उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने दी।