शासकीय हाईस्कूल कुम्हारी में शाला प्रवेश उत्सव मनाया

(मदन खाण्डेकर)
गिलौरी ।शासकीय हाई स्कूल कुम्हारी में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सरपंच महोदय दुसाशन प्रधान , विशिष्ट अतिथि एस, एम ,डी सी अध्यक्ष, एवं अध्यक्षता प्राचार्य आर जी जोशी थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच महोदय ने पढ़ाई लिखाई को पूरी तन्मयता से करने का आह्वान किया।
शिक्षकों को समय पालन करने का आग्रह किया।संकुल समन्वयक देवांगन जी ने ग्राम प्रमुखों को नियमित शाला भ्रमण के लिए आग्रह किया।प्राचार्य जोशी सर ने स्कूल की बेहतर अधोसंरचना और सुरक्षित वातावरण हेतु आवश्यक निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया।इस सुखद कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर ,मुंह मीठा कराकर प्रवेश दिलाया गया। इसके अलावा नि: शुल्क पाठ्य-पुस्तक,नि: शुल्क गणवेश तथा पात्र हाईस्कूल छात्रों को साईकिल वितरण किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता एस पी देवांगन एवं आभार प्रदर्शन आर जी जोशी जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में व्याख्याता एच एल साहू प्रधान पाठक, कोमा सर सहित समस्त, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता तथा स. कर्मचारी, विद्यालयीन कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।