शासकीय प्राथमिक शाला नंदनिया में उत्साह पूर्वक मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, बाल अखबार का हुआ विमोचन

(मानस साहू)

कसडोल। विकासखंड कसडोल के शासकीय प्राथमिक शाला नंदनिया में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवीन प्रवेशित बच्चों का तिलक, आरती व पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। विद्यालय को रंग-बिरंगे पताकाओं और गुब्बारों से सजाया गया था, जिससे समस्त वातावरण आनंदमय हो उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानपाठक अशोक वर्मा ने की। अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमा पैकरा एवम सदस्यगण उपस्थित रहे। बच्चों को डिक्शनरी, गणवेश,अभ्यास पुस्तिका ,पेन एवम चॉकलेट आदि शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चना के साथ हुआ।ततपश्चात प्रधानपाठक द्वारा शाला प्रवेश उत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कक्षा 1ली के बच्चों के माता पिता से अनुरोध किया कि बच्चों को नियमित तैयार कर के शाला भेजे।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार किए गए ‘बाल अखबार’ बाल -जगत का भी विमोचन किया गया। इसमें बच्चों की कहानियाँ, चित्र, कविताएँ व बाल रचनाएँ प्रकाशित की गई हैं। यह बाल सृजनात्मकता का सुंदर उदाहरण रहा। इस वर्ष प्रत्येक कक्षा के बच्चों द्वारा बाल अखबार का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चों ने स्वरचित लेख को अतिथियों के सम्मुख वाचन किया।बाल अखबार की सराहना करते हुए अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और ऐसे प्रयासों को निरंतर बनाए रखने की बात कही।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कसडोल से पधारे श्री नरेंद्र ने बाल अखबार का एक विशेषांक पालको की कहानी या किस्सा को बच्चे सुनकर अपने शब्दों में लिखकर निर्माण करने की बात कही,जिसे पालको ने सहर्ष स्वीकार किया।

अंत में आभार प्रदर्शन शिक्षक लोकनाथ बरिहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त शिक्षकों, पालकों व विद्यार्थियों के साथ चन्द्रभान पैकरा,गौर सिंह पैकरा,विशाल पैकरा,रामदुलार पैकरा,खिलेश,नंदनी यादव प्रमिला ध्रुव आदि का योगदान सराहनीय रहा।

इन्हें भी पढ़े