शाला विकास समिति के सहयोग से आगे बढ रहा स्कूल का कार्य

पंकज कुर्रे/संवाददाता

पामगढ़। शा.प्रा.शा.बोहारडीह वि.खंड पामगढ में प्रधान पाठक श्री दिलीप कटियार और नवाचारी शिक्षक श्री घनश्याम दिनकर के अथक प्रयास से शाला विकास समिति के सदस्य और पालक विशेष ध्यान देकर शाला के विभिन्न कार्यो मे भागीदार बन रहे है।

शाला विकास समिति के सहयोग से आगे बढ रहा स्कूल का कार्य
शाला विकास समिति के सहयोग से आगे बढ रहा स्कूल का कार्य

 

पालकों का कहना है कि शाला के शिक्षकों का बच्चों के हित में तन मन धन से कर रहे कार्यों से प्रभावित होकर हम सब शाला का सभी कार्यों जैसे शाला की साफ सफाई,पेड लगाना,

 

शाला कार्य योजना ,मासिक बैैठक ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,समर कैंप, सेफ सटर्ड ,अंंगना में शिक्षा,पालक जागरूकता कार्यक्रम,कहानी उत्सव आदि में भाग लेते है ।

इन्हें भी पढ़े