एचएमएस यूनियन के बैठक के बाद फैसला, बाइक रैली निकाल कर जिला प्रशासन को सौपेगा आंदोलन का ज्ञापन वेतनमान में बढ़ोतरी और स्कूल अस्पताल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के वादे पूरे नही करने के विरोध में 15 दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा।

(पंकज कुर्रे)

अकलतरा। छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) के आह्वान पर शनिवार को नरियरा स्थित भगत कुँआ मंदिर के पास श्रमिको की बैठक सम्पन्न हुई, आपको बता दे विगत 1 माह से लगातार बैठकों का दौर जारी था जिसमे आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जा रही थी, अंततः शनिवार की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ है कि 5 फरवरी दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर 15 दिनों का के एस के महानदी प्रबन्धन को अल्टीमेटम प्रशासन के माध्यम से दिया जाएगा।
उक्त रैली के सम्बंध में संघ के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने जानकारी दिया कि श्रमिको का प्रतिवर्ष वेतनमान में बढ़ोतरी होता है।

चूंकि पिछले वर्ष के वेतन वृद्धि में श्रमिकों में असंतोष है, इसलिए श्रमिको का वेतन पुनर्निर्धारण करना आवश्यक है, साथ ही पिछले वर्ष के समझौते के अनुरूप अस्पताल निर्माण के लिए 50 लाख रुपये जिला प्रशासन को दिए जाने की जानकारी दी गयी थी, तथा निर्माण कार्य प्रारंभ होने के पश्चात 1 करोड़ 25 लाख रुपए किश्तों में देने की सहमति प्रदान की गई थी जिसके बाद भी अभी तक अस्पताल निर्माण के लिए कोई भी सकारात्मक पहल नही हुआ है,।

इसके अलावा स्कूल के अनुबंध में कई खामियाँ है, जिसे दूर करने की मांग की जाएगी, इसके अतिरिक्त श्रमिको के अन्य कल्याणकारी सुविधाओ और स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मांग पत्र सौंपा जाएगा।