सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार।  लोकसभा क्षेत्र रायपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस  संजय कुमार की उपस्थिति में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र-45 बलौदाबाजार एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46 भाटापारा के मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

एनआईसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  के एल चौहान ने बलौदाबाजार-45 के 196 एवं भाटापारा-46 विधानसभा क्षेत्र के 282 मतदान केंद्रों के लिए मतदलों का निर्वाचन आयोग के पीपीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया गया।

रेंडमाइजेशन के माध्यम से मतदान दलों को मतदान केंद अलॉट करने की प्रक्रिया की गई।

रेंडमाइजेशन के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर. आर.दुबे दोनों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।