स्व. बी आर कर्ष के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

पंकज कुर्रे

पामगढ़। पामगढ़ के प्रतिष्ठित नागरिक स्व, बी आर कर्ष के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमे नि:शुल्क बीपी शुगर एक्सरे ईसीजी सहित स्वास्थ संबंधित जांच की गई।

इस दौरान शिविर में उपस्थित डाॅ नरेन्द्र कुमार कर्ष हड्डी रोग विशेषज्ञ ,मनोज चंद्राकर चाइल्ड स्पेस्लिस्ट ,विशाखा डे स्त्री रोग विशेषज्ञ ,कमली सोनवानी नेत्ररोग विशेषज्ञ ,ज्योति वर्मा नाक कान गला रोग विशेषज्ञ
, जितेन्द्र कर्ष फिजीशियन
, हर्षवर्धन एमबीबीएस ,
डाॅ, मुकेश राठौर फिजिसियन
डा कुर्रे, कुशल मधुकर नेत्र सहायक द्वारा नि:शुल्क बी पी शुगर एक्सरे ईसीजी व नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया। पांमगढ के नजदीकी लगभग सभी गावों से 317 मरीजों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया और बी आर कर्ष पाली क्लिनिक पांमगढ के कार्यों को सराहा और तारीफ भी किए ।

यह आयोजन देवमती कर्ष के मार्गदर्शन मे हाॅस्पिटल स्टाफ डाॅ नरेन्द्र कुमार कर्ष, नेहा कर्ष, जितेन्द्र कर्ष, राजा जयसवाल, पीआरओ रमेश सारथी, विनोद, प्रितम, दिपा, बिंदिया, रमशिल,शशि, प्रिया, संतोषी, रजनी, नीलम, अशोक व ज्ञान का कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग रहा।

इन्हें भी पढ़े