सरपंच और सचिव के ऊपर लगा राशि गबन का गंभीर आरोप, जांच में पहुंची टीम

(करन साहू)
बिलाईगढ़। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेंदुरस में ग्रामीण अशोक कुमार किशोर और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने सरपंच तिजऊ गोड़ और सचिव के ऊपर 14 वें और 15 वें वित्त की करीब 10 लाख रुपए की राशि का गबन का गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी जांच करने 3 सदस्यों की टीम जनपद पंचायत बिलाईगढ़ से ग्राम पंचायत सेंदुरस पहुंची जिसने जांच में कुछ कार्य कराया गया पाया गया था कुछ कार्य में खामियां भी पाई गई है। जांच अधिकारियों ने कहा कि जांच प्रतिवेदन बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद उच्च अधिकारियों के द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
उपसरपंच प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह राजपूत ने कहा की मेरी मां ग्राम पंचायत सेंदुरस में उपसरपंच के पद पर हैं जिसके द्वारा आज तक किसी भी दस्तावेज में हस्ताक्षर नहीं किया गया है जिसके बाद भी 14वें और 15वें वित्त की राशि का आहरण कर लिया गया । और किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया गया है जो कार्य अभी बताया जा रहा है सभी कार्य फर्जी है । कई ऐसे कार्य है जिसमें गांव के लोगों के द्वारा पैसा लगाकर कार्य कराया गया है उस कार्य को सरपंच के द्वारा मैं कराया हु बोलकर पैसा आहरण कर लिया गया है । अभी सिर्फ 14वें और 15वें वित्त की राशि का जांच हो रहा है हमारे यहां आदर्श ग्राम पंचायत में करीब 35 लाख रुपए का भी कार्य हुआ है उसमें भी धांधली की गई है उसका भी जल्द ही जांच कराएंगे । उपसरपंच प्रतिनिधि ने आगे कहा कि जितने भी राशि का गबन सरपंच और सचिव के द्वारा किया गया है उक्त राशि को वापस किया जाए वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाए । वही इस मामले में ग्राम पंचायत सेंदुरस के सरपंच तीजऊ गोड ने कहा की मेरे द्वारा सही तरीके से कार्य कराया गया है मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की राशि का गबन नहीं किया गया है।
अधिकारियों को कार्य में खामियां मिली है तो वह अधिकारी ही जाने वही इस पूरे मामले की जांच में पहुंचे जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के करारोपण अधिकारी गजेंद्र कुमार साहू ने बताया की अभी जांच प्रक्रिया जारी है फील्ड में जा जाकर हर कार्य की जांच किया जा रहा है कुछ तो खामियां मिला है और कुछ कार्य कराए हुए पाए गए हैं आगे जांच प्रतिवेदन बनाकर हम अपने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास जमा करेंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी ।