एबीईओ ने एफ एल एन प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ मे आयोजित एफ एल एन प्रशिक्षण के चौथे दिन दिनांक 14/06/2024 सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर सारथी और आर के सोनी प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान जे आर सारथी ने प्रशिक्षार्थियों को एफएलएन का महत्व व उसके उद्देश्य के बारे में बताया तथा प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रशिक्षण में बताए गए तकनीक का उपयोग शाला में करने के निर्देश दिए अपने उद्बोधन में आर के सोनी कहा कि नवाचार और गतिविधि के माध्यम से बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता ज्ञान में दक्ष बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है जिससे वह उन्हीं क्रियाविधियों को अपनाते हुए कक्षा शिक्षण कराकर बच्चों को भाषा और गणित में दक्ष करें।