शा. पू .मा. शाला बारगांव में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। शा .पू. मा. शाला बारगांव में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें दुष्यंत भतृहरि विकास खंड स्त्रोत समन्वयक पामगढ़ विशेष रूप से शामिल हुए ।और बच्चों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के बारे में विस्तार से बताये। बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिये मोटिवेट किया गया । सभी बच्चों ने ध्यान से सुना विद्यालय के प्रतिभावान बिद्यार्थीओ को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक हरीश कुमार देवांगन, शिक्षिका अजिता शर्मा ,भूत पूर्व प्रधान पाठक संतोष साहू एवं संकुल समन्वयक ओमनाथ साहू उपस्थित थे।