शा. प्रा. शाला रामगढ़ मुहल्ला में मनाया गया बाल दिवस

पंकज कुर्रे 


पामगढ। 14 नवम्बर को शा. प्रा. शाला रामगढ़ मोहल्ला पामगढ़ में “बाल दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने शानदार रंगोली बनाया साथ ही कुर्सी दौड़,रस्सी कूद, पेंटिग, डांस व अन्य गतिविधि में शाला के सभी बच्चे भाग लिए ।

प्रधान पाठक मनमोहन अनंत , शिक्षिका श्री मति कविता रात्रे, डी एड प्रशिणार्थी कु. मल्लिका ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे से पढ़ाई करने को कहा l