शिवरीनारायण : बाइक सवार युवक के सिर पर चढ़ा कैप्सूल, मौके पर ही दर्दनाक मौत

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। शिवरीनारायण ।जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में एक कैप्सूल गाड़ी बाइक सवार युवक के सिर को रौंदते हुए निकल गई। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार की है।

मिली जानकारी के अनुसार मुड़पार निवासी गुलशन साहू पिता सुंदर साहू उम्र 27 साल अपनी पल्सर बाइक सीजी 11 बी एम एम 6452 में सवार होकर शिवरीनारायण से अपने गाँव मुडपार की ओर आ रहा था | इसी दौरान मुडपार चौक के पास पीछे से आ रही कैप्सूल वाहन सीजी 22 ए जी 8186 ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया । जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है | जानकारी यह भी मिली है की घटना ओवरटेक के कारण हुई है | ऐसी घटनाओं को लेकर लगातार यातायात, पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों सचेत कराया जाता रहा है| हम अपने मिडिया के भी माध्यम लोगों से आह्वान करते है की आप वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरते और ओवर टेक करते समय सुनिश्चित कर ले की वहां पर परियाप्त जगह है की नहीं |






इन्हें भी पढ़े