शिवरीनारायण थाना प्रभारी का आत्मीय स्वागत, क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा
(रौनक साहू)
शिवरीनारायण। थाना में नव पदस्थ थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव का स्थानीय एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के लोग,युवाओं की उपस्थिति रही। सभी ने नव नियुक्त थाना प्रभारी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की अपेक्षा जताई।स्वागत कार्यक्रम के दौरान दीपक मनहर द्वारा थाना प्रभारी श्री श्रीवास्तव से क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा में मुख्य रूप से क्षेत्र में शांति व्यवस्था,यातायात नियंत्रण,अपराधों की रोकथाम,महिलाओं एवं बुजुर्गों की सुरक्षा तथा आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान जैसे विषय शामिल रहे। दीपक मनहर ने कहा कि शिवरीनारायण एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी है,जहां श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है।
ऐसे में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की आवश्यकता है।उन्होंने क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने,तथा आम नागरिकों के साथ पुलिस का संवाद मजबूत करने की मांग रखी। साथ ही त्योहारों और विशेष अवसरों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।इस पर थाना प्रभारी श्री राजीव श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता और पुलिस के सहयोग से ही बेहतर कानून-व्यवस्था संभव है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग को प्राथमिकता दी जाएगी। आम नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण किया जाएगा और अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। उपस्थित नागरिकों ने आशा व्यक्त की कि नव थाना प्रभारी के नेतृत्व में शिवरीनारायण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता और गहरा होगा। इस बीच दीपक मनहर, जगमोहन खांडे,रामकुमार रोहिदास छोटे लाल यादव,सुरेश कुमार साहू,उदित नारायण साहू,सलीम कुम्हार मौजूद रहे।

