पकरिया झूलन में श्री अखंड नवधा रामायण सत्संग समारोह का हो रहा आयोजन , 30 तारीख को मानस गायन का होगा प्रतियोगिता
(पंकज कुर्रे)
पकरिया झूलन । ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में 22 अक्टूबर से श्री अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है। जिसका समापन 31 नवंबर को होगा। गांव के सड़कपारा नवधा चौक में आयोजित श्री अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम का आचार्य प. श्री कमलेश चौबे सहआचार्य प. उमाशंकर तिवारी, एवं यजमान महेंद्र कश्यप है। जिसमें कथा सुनने बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे है। शाम में कथा समापन के बाद आसपास के गांवों से पहुंचे मानस मंडली द्वारा रोजाना देर रात तक भजन कीर्तन किया जा रहा है। 30 तारीख को मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 31 अक्टूबर को सहस्त्रधारा हवन प्रसाद वितरण के साथ नवधा का समापन होगा।

आयोजन को सफल बनाने हेतु नवधा रामायण क्षेत्र के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं। वहीं बाहर से आने वाले मानस गायन मंडलियों एवं रामायण प्रेमी एवं श्रोताओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था अनवरत 9 दिन तक रखी गई है. श्री अखण्ड नवधा रामायण समिति समस्त के पदाधिकारी एवं सदस्यगण श्री अखण्ड नवधा रामायण की व्यवस्था बनाने जुटे हुए है।



