डबल-स्टोरी में आरम्भ हुआ श्रीराम कथा का आयोजन
(संजीत सोनवानी)
“धर्मलाभ के लिए उमड़ रही श्रोताओं कि भीड़”
बिजुरी। नगरपालिका क्षेत्र बिजुरी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 02 स्थित डबल स्टोरी दुर्गा पण्डाल में नौ दिवसीय ज्ञान यज्ञ श्रीराम कथा का आयोजन प्रारम्भ किया गया है। जिसमें प्रयागराज से पहुंचे कथावाचक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा प्रतिदिन भगवान श्रीराम के जीवन के भिन्न-भिन्न लीलाओं का वर्णन करते हुए सुंदर प्रसंग किया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए प्रतिदिन वार्डवासियों सहित भिन्न-भिन्न स्थानों से श्रोताओं कि खासी भीड़ उमड़ रही है।
“नपा अध्यक्षा द्वारा वार्डवासियों के सहयोग से कराया जा रहा है श्रीराम कथा का आयोजन”
नगरपालिका परिषद बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका द्वारा वार्ड वासियों के सहयोग से इस धार्मिक आयोजन का आरम्भ इस उद्देश्य से कराया गया है। ताकि समाज को धर्म एवं भक्ति के सूत्र में पिरोकर उन्हे भी धर्मलाभ दिलाया जा सके। ज्ञातव्य है कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जीवन समूचा मानव जाति के लिए निश्चिततौर पर किसी मिशाल से कम नही। वर्तमान आधुनिक दौर में भी अगर कोई मनुष्य इनके आदर्शों एवं आचरण का जरा भी अनुसरण कर ले। तो यकीनन उसका जीवन सार्थक हो जाएगा।
“अध्यात्मिक ज्ञान के साथ आत्मशुद्धि ज्ञान एवं भक्ति रस का होता है अनुभव”
श्रीराम कथा का वाचन करने वाले आयोजकों कि मानें तो श्रीराम कथा प्रसंग का आयोजन संगीतमय रूप में प्रस्तुत की जा रही है। जिससे श्रोताओं को अध्यात्मिक ज्ञान के साथ आत्मशुद्धी ज्ञान एवं भक्ति रस का अनुभव हो। श्रीराम कथा आयोजन के दौरान प्रत्येक दिवस भिन्न-भिन्न धार्मिक प्रसंग एवं भगवान श्रीराम के लीलाओं से जुड़े सुंदर प्रसंग का वर्णन किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं से आग्रह भी किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सभी धर्मलाभ लें।