विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड स्कूल में रजत जयंती समारोह और वार्षिक उत्सव, दो दिन तक भव्य मनाया गया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ / जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में विद्या निकेतन उ‌ मा‌ विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में 24 जनवरी एवं एवं 25 जनवरी को रजत जयंती समारोह और वार्षिक उत्सव 2026 का दो दिन भव्य मनाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश यादव (अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव पांडे (सहायक जिला आबकारी अधिकारी इंदौर) दिनेश थवाईत (वरिष्ठ पत्रकार, हरिभूमि) राजकुमार लहरे (थाना प्रभारी, दुर्ग) मनोज खरे (वरिष्ठ अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय पामगढ़)) विनय जांगड़े, राजन थवाईत, राहुल थवाईत, एकांश गुप्ता , प्रिंस गांधी, रवि कश्यप, रूपेश कौशिक, योगेश बघेल, पूर्णिमा, पिंकी खन्ना, आस्था तिवारी,विजेंद्र सिंह (अधिकारी एनटीपीसी सीपत) निर्मल जांगड़े (थाना प्रभारी, कांकेर) बलवंत खन्ना (डायरेक्टर पी आर कंसलटेंसी रायपुर) विशाल खन्ना (चिकित्सक नवागढ़) रोशन ओग्रे (सहायक संचालक, वित्त विभाग रायपुर) पुषेंद्र साहू (व्याख्याता केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा) त्रिशंकु साहू (तृषा कंस्ट्रक्शन पामगढ़) शिखर कौशिक (प्रबंधक एचडीएफसी बैंक शिवरीनारायण) ओमप्रकाश सिंह, श्याम हरबंस लगभग 300 छात्र और छात्रा उपस्थित रहे। भूतपूर्व शिक्षक में कलीम खान , यूनुस यासनी, विषम लहरें,नासिर हुसैन,सूरज भार्गव, महापात्र मैडम, अनामिका तिवारी, ज्योति सिंह, रोहित पटेल, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा पांडेय (अध्यक्ष मईनका माई शिक्षण समिति पामगढ़) द्वारा किया गया। इस भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रियूनियन के अवसर पर वर्ष 2000 से 2020 तक के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का दल उपस्थित रहा। विद्यायल परिवार से नरेंद्र कुमार पाण्डेय (संचालक, विद्यानिकेतन स्कूल एवं ड्रीम लैंड स्कूल पामगढ़ ) अशोक कुमार मिरे (प्राचार्य, विद्या निकेतन स्कूल पामगढ़ (दीपक प्रधान, प्राचार्य, ड्रीमलैंड स्कूल पामगढ़) अखिल शुक्ला (विभाग प्रमुख, ड्रीमलैंड स्कूल पामगढ़) अर्जुन लाल यादव (उ.प्राचार्य विद्या निकेतन) तुलसी यादव (उ.प्राचार्य ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़) एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में हरीश यादव जी ने कहा कि ” बचपन की मेरे गुरुओं के द्वारा दिए गए ज्ञान का ही यह परिणाम है कि जिसने हमें इस मंच पर और इस पद पर पहुंचाया है, मैं आपका कल हूं और हमारे आने वाली पीढ़ियां इस विद्यालय का भविष्य है और मैं आप सभी से यही कहना चाहता हूं कि यदि मैं इस पद पर आ सकता हूं तो आप भी आ सकते हो अनुशासित जीवन का पालन करते हुए आगे बढ़ते रहिए।” राजकुमार लहरें ने कहा कि” युवा वर्ग को अनुशासन जीवन का पालन करते हुए मोबाइल फोन जैसे संसाधनों का सीमित प्रयोग करना होगा ताकि युवाओं का ध्यान अपने लक्ष्य पर अधिक रहते हुए विचलित ना हो पाए।”

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों एवं भूतपूर्व छात्र-छात्राओं की गरिमा पूर्ण उपस्थित एवं सभी आगंतुकों का हमारे इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन रोहित पटेल, सत्येंद्र सिंह, निषेध तिवारी (भूतपूर्व शिक्षक विद्या निकेतन उ माध्यमिक विद्यालय पामगढ़) एवं वीरेंद्र कुमार खूंटे कार्यक्रम अधिकारी रासेयो द्वारा किया गया।

:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें -7240976439






इन्हें भी पढ़े