सिसदेवरी हाईस्कुल 1998 बैच के विद्यार्थियों ने मनाया कृष्ण सुदामा मिलन समारोह पलारी

(नीलकमल आजाद)
PALARI / विकास खंड के आदर्श हाई स्कूल सिस्सदेवरी के 1998बैच के विद्यार्थियों ने प्रती वर्ष की भाती इस वर्ष भी कृष्ण सुदामा (Krishna Sudama) के नाम से मिलन समारोह मनाया. अवसर पर छछानपैरी रिसार्ट पर पिकनिक का आयोजन किया गया. जिसमे 1998बैच के सभी विद्यार्थियों ने स्वादिस्ट व्यंजनो के साथ रस्सी खिच रिंग डास पानी अंदर लुका छिपी खेल बहुत सारे स्कूल के समय का खेल कुद का आनंद उठाया और जमकर मौज मस्ती की. इसके साथ उन्होंने एक दुसरे के साथ 27वर्ष पुरानी यादो को साझा किया. सभी ने एक दुसरे से लंबे अरसे के बाद हुई मुलाक़ात पर खुशी जाहीर करते हुए ऐसे आयोजन जीवंतपरंत करने की बात कही कार्यक्रम लगातार जारी है और यह चौथा वर्ष मे सिसदेवरी स्कूल के संगवारी गुरुप मोबाइल पर बनाकर एक दुसरे को जानकारी शेयर करने पर सुदामा कृष्ण रुपी मित्र मिलन समारोह मे अन्य राज्यों विशाखापट्नम झारखंड ओडीशा मध्य प्रदेश (Visakhapatnam Jharkhand Odisha Madhya Pradesh) असम बिहार माहारास्ट छत्तीसगढ़ बिलासपुर दुर्ग धमतरी रायपुर बलौदाबाजार रायगढ़ से भी क ई छात्र शामिल हुए . कार्यक्रम मे शामिल छात्रों के मुख्य के रूप मे संतोष वर्मा रूपेश चंद्राकर द्वारिका साहू दिपक चंद्राकर विकास चंद्राकर वेदप्रकाश वर्मा कृष्णा आजाद पुनम चंद्राकर हेमलाल मनहरे हेम कुमार वर्मा दिनेश्वर जायसवाल यशु बंजारे तोरण कनौजे मदन तारण पवन रुपेंद्र वर्मा संतोष वर्मा ,द्वारिका साहू दीपक चंद्राकर वेद वर्मा रुपेश चंद्राकर दिनेश्वर जायसवाल सीताराम जायसवाल धनीराम साहू गंगाधर चंद्राकर चित्र कुमार वर्मा यशवंत चंद्राकर नवीन धुरंधर मोहन यादव मदन वर्मा नीलकमल आजाद