ग्राम बरपाली में तेज रफ्तार माजदा ट्रक घर में घुसी ,चालक पिता व पुत्र फंसा

एक घंटे की कडी मशक्कत से गैस कटर की मदद से पिता .पुत्र को बाहर निकाला
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। गिधौरी से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर ग्राम बरपाली में अंधेमोड के पास रात करीबन 3 बजे के आसपास तेज रफ्तार माजदा ट्रक ने घर मे घुस गई।
तेज आवाज आने से वहां रात में गहरी नींद में सोये लोगों को घटना में हडकम मच गया और वाहन माजदा में चालक एवं उनके पुत्र फंस गये थे जिससे गिधौरी पुलिस आरक्षक सुजीत तम्बोली एवं अमीर राय की सुजबुझ से कटर मशीन की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुचाने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीबन तीन बजे बलौदाबाजार तरफ आ रही स्वराज माजदा ट्रक क्र.सी जी 04पी क्यु 7825 जो की वाहन रायपुर से जशपुर जा रहा था घटना ग्राम बरपाली में अंधे मोड के पास दिलीप निराला के घर तेज रफ्तार से जा घुसी।जिसमें घर एवं स्कुटी ,बुलेट बुरीतरह से क्षतिग्रस्त हो गया और माजदा चालक .डिगरेथ निषाद पिता मोहन लाल निषाद 46 वर्ष,एवं पुत्र गौतम निषाद पिता डिगरेथ निषाद 14 वर्ष साकिन भैसामुडा थाना धरसीवा रायपुर निवासी दुर्घटना माजदा वाहन में फंसे.हुए थे। घटना की सुचना मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंचे और कटर मशीन एवं गिधौरी पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया गया। और तत्काल एम्बलेश बुलाकर अस्पताल भेजा गया है।
किस्मत है घर परिवार के लोग दुसरे कमरे में सो रहे थे अन्यथा बडा हादसा हो सकते थे।माजदा चालक एवं उनके पुत्र की सामान्य स्थिति होने पर प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है वाहन चालक डिगरेथ निषाद का कहना है झपकी आने के कारण से घटना होना बताया गया है फिर हाल गिधौरी पुलिस ने घटना जांच में जुटी हुई है ।