सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

करन साहू
सारंगढ़। बिलाईगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के निर्देश एवं अतिरिक्त (Superintendent of Police Kamleshwar Chandel) पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल के कुशल मार्गदर्शन व अनविभागीय अधिकारी पुलिस स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना प्रभारी केराड़ नरेंद्र मनहर के द्वारा अपने थाना क्षेत्र के ग्रामों में खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया जिसमें रस्सा-कसी, फुगड़ी, कुर्सी दौड़, समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं प्रतियोगिता में विजय हुए बच्चों को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार भी वितरण किया गया । (Police station incharge Narendra Manhar) थाना प्रभारी नरेंद्र मनहर ने बताया कि पुलिस और आम लोगों के बीच समन्वय बनाने के लिए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस प्रकार से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि लोगों को पुलिस के कार्यों के प्रति जानकारी मिल सके और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके ।