सेजेस बिलाईगढ़ के विद्यार्थियों ने10बोर्ड परीक्षा में दिखाया दम  कुल71विद्यार्थियों में44ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की

(मदन खाण्डेकर)

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा10वीं बोर्ड परीक्षा में सेजेस बिलाईगढ़ के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है।सेजेस बिलाईगढ़ के कक्षा10वीं में कुल71परीक्षार्थियों में से44 छात्र- छात्राओं ने प्रथम श्रेणी (60%से अधिक अंक) प्राप्त कर विद्यालय के गौरव में वृद्धि की है।


विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है।इनमें से हर्षिता सिदार91.67%,जयंत जायसवाल 90.67%, मानसी साहू 90%सुनिधि राकेश 89%, ऊर्जस्वि जांगड़े 87.83%,अवन्तिका जायसवाल85.50%,पवित्रा पटेल 84.83%,मोहम्मद सरफराज खान82.83%,लव देवांगन 81.67%,नीतू देवांगन81%.,वर्षा साहू80.33%,एवं दीपिका सात्रे80%से अधिक अंक हासिल कर जिले में विद्यालय की पहचान को मजबूती प्रदान की है। प्रथम श्रेणी से पास हुए कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार है, हर्षिता सिदार 91.67%,जयंत जायसवाल 90.67%,मानसी साहू 90%,सुनिधि राकेश 89%,ऊर्जस्वि जांगड़े 87.83%,अवन्तिका जायसवाल85.50%,पवित्रा पटेल84.83%,मोहम्मद सरफराज खान82.83%,लव देवांगन81.67%,नीतू देवांगन81%,वर्षा साहू80.33%,दीपिका सात्रे80%,तोश कुमार देवांगन79.17%,जयेन्द्र सोनवानी78.50%,दिव्या देवांगन78%,देवेंद्र राकेश77.33%,रौनक देवांगन75.33%,कृतिका मांझी75%,लालिमा बारले75%,सूरज हरिप्रिय74.83%,प्रीति साहू72.33%,प्राची चौहान71.50%,चित्रा खूंटे71.17%,आर्यन70.83%,चारु टण्डन69.83%,योगिता साहू69.67%,मयंक राकेश68.67%,लता साहू68.50%,हेमपुष्पा श्रीवास67.83%,कृष्णकांत साहू67.83%,टार्जन साहू66.83%,सिमरन साहू66%,नन्दिनी साहू65.33%,खिलेश देवांगन64.17%,हिना टांडे64%,जान्हवी64%,लीशा पटेल 63.17%,चित्ररेखा देवांगन63%,अमित कुमार62.83%,अभिषेक देवांगन62.33%,दीपेश बघेल62.33%,मेघा टण्डन61.67%,अदिति देवांगन61.50%,एवं मोहन देवांगन ने60.50%अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया।


विद्यालय के प्राचार्य ने इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी तथा विश्वास जताया कि आगामी वर्षों में यह प्रदर्शन और बेहतर होगा।सेजेस विद्यालय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण, अनुशासन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बल पर हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।