विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड स्कूल के विद्यार्थियों ने 77वें गणतंत्र दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ / विद्या निकेतन उ. मा. विद्यालय पामगढ़ एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में आज दिनांक 26/1/26 को विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर से अटल चौक मार्ग होते हुए तिरंगा चौक एवं अंबेडकर चौक में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की पूजा कर माल्यअर्पण किया गया।

लगभग 700 से भी अधिक विद्यार्थियों ने इस रैली में भाग लिया।

रैली के पश्चात विद्यालय में संस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जहां देश भक्ति से उत्प्रोत एवं छत्तीसगढ़ की गरिमा मई परंपरा को समर्पित लोक नृत्यों का अभूतपूर्व संगम की झलकियां बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। साथ ही वार्षिक उत्सव में विभिन्न सारे खेलों का आयोजन हुआ था विभिन्न प्रतिस्पर्धा में विजेता लड़की एवं लड़कों को शील्ड देकर सम्मानित किया तथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर लड़की और लड़का का भी चुना गया।

विद्या निकेतन से अनिया खांडे, भावना निर्मलकर, हिमांशी साहू को साझा रूप से स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड प्रदान किया गया। ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल से समीर पटेल को स्टूडेंट ऑफ द ईयर लड़का एवं सौम्या पीटर को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर लड़की के रूप में चुना गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मनोज खरे (वरिष्ठ अधिवक्ता पामगढ़) विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश थवाईत ( वरिष्ठ पत्रकार हरिभूमि) भीष्म लहरे (वरिष्ठ शिक्षक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेंद्र कुमार पांडे ( संचालक विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड स्कूल पामगढ़) के द्वारा किया गया।

इस भव्य आयोजन में अशोक कुमार मिरे (प्राचार्य विद्या निकेतन स्कूल) दीपक प्रधान (प्राचार्य ड्रीमलैंड स्कूल) अखिल शुक्ला (विभाग प्रमुख) अर्जुन लाल यादव (उप प्राचार्य विद्यानिकेतन) श्रीमती तुलसी यादव (उप प्राचार्य ड्रीमलैंड) एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम का संचालन अर्जुन लाल यादव (उप प्राचार्य) अखिल शुक्ला (विभाग प्रमुख) वीरेंद्र खूंटे (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) द्वारा संपन्न कराया गया।

:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439






इन्हें भी पढ़े