बैजनाथ में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन 100 से ज्यादा मरीजों का हुआ परीक्षण

(मानस साहू)

कसडोल।खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगल्ले के निर्देशानुसार एवं प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रवि सेन के मार्गदर्शन मेँ ग्राम पंचायत बैजनाथ में स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, शिविर में प्रमुख गतिविधियां स्वास्थ्य परीक्षण, सिकल सेल जांच, आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं वितरण,नेत्र जांच एवं परीक्षण,कुष्ठ जांच, परिवार नियोजन परामर्श इत्यादि जांच किया गया। जिसमें टोटल ओपीडी -150

टोटल गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग- 139 जिसमें से बीपी -139 जाँच

 शुगर के -139 जाँच एवं स्क्रीनिंग किया गया, सिकलिंग – 20 जाँच

 आई चेकअप – 62, कैटरेक्ट के- 7

 रिफ्रैक्टिव एरर -20, आयुष्मान कार्ड बनाया गया 70 + वर्ष -06, 70 साल से कम वालों का 05 आयुष्मान कार्ड.

 हीमोग्लोबिन -22 जाँच किया गया

एवं सभी मरीजों का टीवी स्क्रीनिंग किया गया जिसमें से 14 लोगों का टीवी का बलगम सैंपल कलेक्शन लिया गया उक्त शिविर में डॉ. नेहा देवांगन आयुष चिकित्सा अधिकारी,

डॉ. रवि सेन, प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी, टीपी यादव, हरदयाल पटेल, पर्यवेक्षक सेक्टर सुपरवाइजर कटगी,वीरेंद्र यादव लैब टेक्नीशियन,राजेंद्र देवांगन एसटीएलस,धनेश्वर पटेल, काउंसलर रुक्मणी साहू,रजनी घृतलहरे, मनीष साहू, सुरेंद्र साहू, द्वारिका साहू, कौशल प्रसाद वर्मा, हीरालाल ने उक्त शिविर में अपना योगदान दिया, इसके साथ ही ग्राम पंचायत बैजनाथ के सरपंच संतराम केवट एवं सभी पंच,मानस साहू, इत्यादि अन्य लोगों का शिविर सफल बनाने मेँ विशेष योगदान रहा, पंचायत के लोग शिविर का सराहना करते हुआ खंड चिकित्सा अधिकारी क़ो धन्यवाद दिया और कहा की समय समय पर ऐसा हीं शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि जरूरतमंद क़ो स्वास्थ्य लाभ मिल सके।