SUHELA NEWS: अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

(रौनक साहू)
SUHELA NEWS: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा आपरेशन सृजन के तहत थाना क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार  निधी नाग के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है

बीते 5 मार्च को की गई कार्रवाई कार्यवाही पर अपराध क्र. 87/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में घटना स्थल प्राथमिक शाला के सामने ग्राम सुहेला से आरोपी जसपाल दिव्य पिता दिव्य सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन डिग्गी थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से एक प्लास्टिक के झोला में रखे 32पाव मात्रा 5.760 बल्क लीटर कीमती 3520 रूपये अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा पाए जाने पर जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।

प्रकरण के आरोपी के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने में थाना सुहेला से निरीक्षक अजय झा, सउनि विरेन्द्र सिंह, आरक्षक 835=बालेश्वर भगत, आर.150 तोपचंद कौशिक का विशेष योगदान रहा ।

इन्हें भी पढ़े