प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कसडोल में समर कैंप का हुआ आयोजन, बच्चो ने गेम के साथ मेडिटेशन और सीखा योगा

(रौनक साहू)
कसडोल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कसडोल में 14 मई से 18 मई तक 5वी क्लास के बच्चो से लेकर 10वी क्लास के बच्चो का समर कैंप का प्रोग्राम रखा गया। जिसमे बच्चो को गेम, डांस ,ड्राइंग, मेडिटेशन के साथ योगा सिखाया गया। इसके अलावा स्वास्थ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुरेन्द्र दिव्यकार ने बच्चो को जरूरी उपचार समझाया गया। साथ ही संस्था में शान्ति साहू के द्वारा 25 बच्चो को योगा सिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बखूबी बताया गया। साथ ही उपस्थित जन को संबोधित करते हुए आत्मानंद के प्राचार्य संतोष वर्मा ने कहा कि समर कैंप से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है, श्री वर्मा ने आगे कहा कि वर्तमान समय पर पालक बच्चों के साथ और विकास पर ध्यान नही दे पा रहे है, पालक बच्चों के साथ समय कम व्यतीत करने के साथ अपने वर्क पर ज्यादा ध्यान दे रहें है, इसलिए बच्चों का विकास समय से नही हो पा रहा है, साथ ही खेलने की उम्र में बच्चें मोबाईल में बिजी है,
पालक बच्चों को बहलाने के लिए नेचुरल वर्क करने के वजय बच्चों को मोबाईल थमा देते है जिससे बच्चें को मोबाईल की लत लग जाती है, और फिर बच्चे मोबाईल में ही बिजी रहते है,
जिसके कारण बच्चों का व्यक्तित्व का विकास रुक जाता है, श्री वर्मा ने ऐसे पालकों को समझाइश देते हुये कहा कि पालक बच्चों को उनके उम्र के पहले मोबाईल बिल्कुल न देवें। वही समापन के दौरान बच्चो को सर्टिफिकेट और पुरस्कार भी दिया गया। समापन में स्वामी आत्मानद स्कूल के प्रिंसिपल संतोष वर्मा, कसडोल सेवा केंद्र के बी. के सीता, बी के भुवनेश्वरी, उत्तम पटेल, तिजराम साहू ,रूप सिंह पैकरा, वीर सिंग कैवर्त्य, मुस्कान वर्मा सहित अन्य बच्चें और पालक मौजूद रहें।