क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस वर्ष 2167 करोड़ रुपये कमाया, फोर्ब्स रिपोर्ट: सबके ज्यादा कमाने वाले पाँच फुटबॉलर, बास्केटबॉल के भी खिलाड़ी शामिल

दिल्ली। देशभर मे खेल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों के नाम सामने आये है। फोर्ब्स 2024 की रिपोर्ट माने तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शीर्ष 50 एथलीट है। चौकाने वाली बात यह है कि इस सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है, बीते सत्र 2020 में भारतीय एथलीट ने इस लिस्ट में जगह बनाया था 2024 की ताजा लिस्ट में पुर्तगाल और अल नस्र के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस साल 260 मिलियन यूएस डॉलर यानी 2167 करोड़ रुपए की कमाई किया है। रोनाल्डो ने इस मामले में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान लियोनल मेसी जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो पिछले साल भी शीर्ष पर थे। हालांकि, तब उनकी कमाई 136 मिलियन यूएस डॉलर यानी 1133 करोड़ रुपए थी, जो कि इस साल लगभग दोगुनी हो गई है। साल 2024 में शीर्ष 10 कमाई करने वाले एथलीट्स की सूची में फुटबॉल के सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ी हैं, जबकि बास्केटबॉल के तीन और गोल्फ रग्बी (अमेरिकी फुटबॉल) के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।