नवरात्रि पर्व के दौरान पंडाल व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग करने वाले 61 स्काउट्स, गाइड्स, एनसीसी कैडेट्स, रोवर्स, रेंजर्स को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

(पंकज कुर्रे)


जांजगीर चांपा / ज्ञात हो कि बीते कँवार नवरात्रि पर्व के दौरान नैला अग्रसेन भवन के सामने में मां दुर्गा जी की प्रतिमा/पंडाल दर्शन के लिए काफी संख्या में दर्शनार्थी आते थे, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अलग अलग जगहों पर पंडाल एवं यातायात पार्किंग व्यवस्था की गई थी जिसमें किसी प्रकार से उक्त व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए स्काउट और एनसीसी के बच्चोंद्वारा नवरात्रि पर्व दौरान पुलिस का सहयोग किया, जिससे सुरक्षा और सुगमता बनी रही। इस दौरान व्यवस्था बनाने में सहयोग देने 61 स्काउट्स, गाइड्स, एनसीसी कैडेट्स, रोवर्स, रेंजर्स को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया ।

 

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के जिला सचिव दीपक कुमार यादव, एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी, डीटीसी स्काउट पूरन लाल पटेल, डीओसी गाइड कु. श्वेता जायसवाल आदि उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े