कान्य कुब्ज युवा संगिनी के द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया –
(मदन खाण्डेकर)
बिलाईगढ़ बलौदा बाजार कान्य कुब्ज युवा संगिनी संगठन के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जिसमें कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के सभी विद्यार्थियों को ठंड की अधिकता को देखते हुए उन्हें स्वेटर वितरित किया गया छात्रों में स्वेटर को पाकर उत्साह देखा गया जिसमे बहुत से छोटे-छोटे बच्चे हैं जो प्रातः स्कूल आते थे उनके पास पहनने के लिए स्वेटर भी नहीं था उन्होंने अपने बीच कान्य कुब्ज युवा संगिनी संगठन को अपने बीच पाकर अत्यधिक खुशी महसूस किया संगठन की संरक्षिका प्रभा शुक्ला ने छोटे-छोटे बच्चों को रोज सुबह स्कूल आते देखकर और ठंड की अधिकता देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया था कि हम अपने संगठन द्वारा इन बच्चों को स्वेटर का वितरण करेंगे जिससे इन्हें ठंड से राहत मिलेगी उन्होंने अपना संकल्प पूरा करते हुए संगठन के द्वारा बच्चों के लिए स्वेटर लेकर संगठन की अध्यक्ष गायत्री शुक्ला को बच्चों के स्कूल भेज कर सभी बच्चों को स्वेटर वितरण करवाया जिसमें कक्षा पहली के 20 बच्चे कक्षा दूसरी के 20 कक्षा तीसरी के 22 कक्षा चौथी के 31 कक्षा पांचवी के 27 कुल 120 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया जिसमें युवा संगिनी के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी गायत्री शुक्ला अर्चना त्रिवेदी दीप्ति मिश्रा श्रद्धा दुबे नम्रता शुक्ला मीनाक्षी तिवारी रानी वाजपेई लीना वाजपेई स्वती मिश्रा प्रेमलता तिवारी गौरी शुक्ला प्रीति वाजपेई शीला दीक्षित प्रतिमा तिवारी पूनम तिवारी कीर्ति मिश्रा बीना मिश्रा संध्या बाजपेई बालक शाला की प्रधान पाठक का नविता दुबे ए शिक्षक गोपाल पटेल राजकुमार साहू नीरज बंजारे हेमलता साहू पुष्पा यादव उपस्थित थे

