पामगढ़ में शिक्षक पर गलत व्यवहार का आरोप, शिक्षिका ने पामगढ़ थाना में की शिकायत  

filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: remosaic;hw-remosaic: false;touch: (0.42907444, 0.8643751);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 37;

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ / जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ से बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां एक शिक्षिका ने शिक्षक चन्द्रमोहन तिवारी पिता संतोष तिवारी जाति ब्राम्हण साकिन तहसील पामगढ़ जिला- जाँजगीर-चांपा के ख़िलाफ़ थाना में शिकायत की। तथा पत्नि सोनम तिवारी शिक्षिका पति चन्द्रमोहन तिवारी के पद पर शास. पूर्व माध्यमिक शाला चण्डीपारा तहसील पामगढ़ में पदस्थ है और प्रार्थिया मीना पाटले शा. पूर्व माध्यमिक शाला चण्डीपारा (पामगढ़) में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है और सोनम तिवारी बिना सूचना के स्कूल नही आती और नही आने पर कार्यवाही प्रधान पाठक द्वारा की जाती है। तो प्रधान पाठक के साथ गलत बर्ताव करने लगती है। इसी बात को लेकर प्रार्थिया को परेशान करने के लिए समन्वयक ग्रुप पामगढ़ में परीक्षा पर चर्चा 2026 के पंजीकरण की जानकारी को सोनम तिवारी के द्वारा चन्द्रमोहन तिवारी को उपलब्ध कराकर उक्त ग्रुप में भेज कर अनावश्यक रूप से परेशान करता है, जिससे गोपनीयता भंग होता है।

चन्द्रमोहन तिवारी को मना करने पर नहीं मान रहा है। जिससे प्रार्थिया की प्रतिष्ठा खराब हो रही है और प्रार्थिया अनुसूचित जाति वर्ग की है और अपमान करने की कोशिश करते रहा है। जिससे प्रार्थिया मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ना की शिकार हो रही है और भयभीत भी है। कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसको लेकर प्रार्थिया पामगढ़ थाना में शिकायत की है।






इन्हें भी पढ़े