गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित हुये शिक्षक जगन्नाथ, चंद्रयान 3 पर लिखा कविता

(रौनक साहू)

कटगी। स्वाभिमान संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा चंद्रयान 3 पर कविता लिखने पर कटगी के शिक्षक जगन्नाथ प्रसाद देवांगन को सम्मानित किया गया है।

आपको बता दे कि  देवांगन द्वारा रचित रचना “भारतवासी किसी से कम नहीं” शीर्षक को चंद्रयान 3 विश्व कीर्तिमान पुस्तक में स्थान मिला और कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर आशा आजाद कृति, साहित्यकार शिक्षक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर  उर्मिला देवी साहित्यकार शिक्षक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर के द्वारा आज छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय संस्कृति और शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य अतिथि, राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज पीठाधीश्वर  दुधाधारी मठ रायपुर एवं श्री शिवरीनारायण मठ विशिष्ट अतिथि, डॉक्टर उदयभान सिंह चौहान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान विशिष्ट अतिथि, सोनल शर्मा प्रभारी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड विशिष्ट अतिथि तथा रामेश्वर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक के आतिथ्य में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक जगन्नाथ प्रसाद देवांगन ग्राम कटगी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। साथ ही संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान, वैदिक प्रकाशन द्वारा उत्कृष्ट साहित्य सेवी अलंकरण से सम्मानित मुंबई से पहुँचे साहित्यकार द्वारा कुछ लोगों का पेन द्वारा सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि चंद्रयान 3 विश्व कीर्तिमान पुस्तक में कुल 123 लोगो द्वारा रचित कविता शामिल है, जिसमे 100 छत्तीसगढ़, 21 अन्य राज्य से तथा 2 विदेश से शामिल है, विदित हो कि इस पुस्तक के लिए 23 अगस्त को रचना आमंत्रित किया गया था और आज विमोचन किया गया।