श्री साईं राम पब्लिक स्कूल रामानुजनगर में शिक्षक पालक सम्मेलन का किया गया आयोजन
(गौरव मिश्रा)
रामानुजनगर। कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री रोहित व्यास के निर्देश में जिला शिक्षा अधिकारी के पत्र क्रमांक /6684/ दिनांक09/9/2024 के आदेशानुसार श्री साईं राम पब्लिक स्कूल रामानुजनगर में शिक्षक पालक सम्मेलन का किया गया आयोजन , जिसमें विद्यालय के नोडल प्राचार्य श्री प्रेमचंद सोनी जी, रामानुजनगर संकुल प्रभारी श्री जयप्रकाश बरेठा जी, रामानुजनगर सरपंच श्रीमती सुशील सिंह की उपस्थिति में प्रातः 11:00 बजे से शिक्षक पालक सम्मेलन की शुरुआत की गई बहुत संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे पालक सम्मेलन में विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा छात्रों के अभिभावकों को छात्रों के प्रोग्रेस के बारे में बताया गया , एवं अभिभावकों से पढ़ाई और बेहतर करने के लिए सुझाव मांगा गया कई अभिभावकों के द्वारा सुझाव प्रदान किया गया विद्यालय के नोडल प्राचार्य श्री प्रेमचंद सोनी द्वारा अभिभावकों को समझाते हुए बताया गया कि छात्रों को मोबाइल आवश्यकता पड़ने पर अपनी निगरानी में ही दें छात्र मोबाइल का सदुपयोग कर नई-नई चीज़ सीखने में उसका उपयोग कर सकते हैं ,मोबाइल का सदुपयोग करें और जीवन में मेहनत करके अच्छा मुकाम हासिल करें माता-पिता के सपनों को साकार करें l विद्यालय के स्टाफ प्रधान पाठक गौरव मिश्रा, शिक्षक जमुना गुप्ता, सावित्री जायसवाल, वर्षा दुबे, बसंती सिंह, भूमिका

