कंप्यूटर सेंटर में बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

(मानस साहू)

कसडोल/बैजनाथ। विकासखंड के कई स्कूल, महाविद्यालय, कंप्यूटर संस्थान में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. सी. वी. रमन युनिवर्सिटी बिलासपुर से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान ब्रांच सर्वा (Sarwa) में गुरुवार को शिक्षक दिवस (Teacher Day) के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती माता जी की स्तुति एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चल चित्र पर ब्रांच के प्रधान शिक्षक नागेश साहू द्वारा पुष्पहार अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संस्थान के छात्र मौजूद रहें।

उल्लेखनीय है कि 1962 से 5 सितंबर को शिक्षा के क्षेत्र में उनके और सभी शिक्षकों के असाधारण योगदान को सम्मानित करने के लिए शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।