नौनिहालों को शिक्षकों ने कराया न्योता भोज, बच्चें रहें उत्साहित

(मानस साहू)

कसडोल। केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता जा रहा है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में ’न्यौता भोजन’ के नाम से लागू किया गया है।

न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है।

यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व सहित अन्य पर्व पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है।

इसी कड़ी में गुरुवार को सरवानी के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के शिक्षको द्वारा बच्चों को न्योता भोज दिया गया।

इस अवसर पर बच्चों को केला, अंगूर के साथ दाल, बासमती चावल और हरी सब्जी ,सलाद का वितरण किया गया। इसके अलावा शनिवार को मिडिल स्कूल की शिक्षिका योगेश्वरी देवांगन द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिन पर खीर पूड़ी के साथ सम्पूर्ण आहार वितरण की गई।

मुख्य अतिथि नोडल स्कूल प्राचार्य जी पी कैवर्त, विशेष अतिथि सरपंच प्रतिनिधि, मुन्ना लाल वर्मा एवं समन्वयक चंद्रशेखर बसोड़ थे। सभी अतिथि एवम शिक्षक बच्चों के बीच बैठ कर भोजन किया।

दोनों स्कूल से लगभग 150 बच्चे लाभान्वित हुए। समुदाय को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।

और सभी बच्चों ने निर्मल मन से जन्मदिन की बधाई प्रेषित की एवं धन्यवाद दिया। इस अवसर पर लोचन साहू प्राथमिक प्रधान पाठक,दुष्यंत साहू मिडिल प्रधान पाठक विभा शाहजीत,लक्ष्मी देवांगन,परमेश्वर प्रसाद, सूरज केवर्तय, उषा देवांगन ,समूह के सदस्य, और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

 

इन्हें भी पढ़े