अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया जी का भालूमाड़ा में आगमन: होली मिलन समारोह का आयोजन

जमुना/कोतमा। हिंदुत्व के फायर ब्रांड लीडर और राष्ट्रीय बजरंग दल के संभाग उपाध्यक्ष अमित सिंह टोनू द्वारा जानकारी दी गई की दिनांक31 मार्च2024 दिन रविवार, समय 10:30 बजे से में पहली बार इस सदी के महानायक हिंदू धर्म रक्षक, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट अध्यक्ष माननीय डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी का भालूमाडा , में आगमन हो रहा है।
और हम सब होली मिलन समारोह जो की भालूमाडा चम्मच चौक मे होना है,के उपलक्ष्य में सब मिलकर रंगो और फूलों की होली खेली जानी है। और डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी हम सबको अमूल्य मार्गदर्शन देंगे और तोगड़िया जी सुबह 10:30 बाहुबली सिंह वार्ड नंबर 17 से भालूमाडा से मिलेंगे और 11.10 अमित सिंह वार्ड नंबर 10 से मिलेंगे उसके बाद सुबह 11.45 मे अमित सिंह टोनू के यहाँ भोजन करेंगे और विश्राम करेंगे तत्पश्चात दोपहर 2 बजे भालूमाडा से शहडोल की रवाना होंगे
संभाग उपाध्यक्ष अमित सिंह टोनू ने सभी धर्म प्रेमी भाई बंधुवा, निवेदन किया है कि ज्यादा से ज़्यदा संख्या में पधारे और उनके यशस्वी विचारों को सुने