अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान द्वारा चलाया जा रहा रेडियम बेल्ट अभियान, लगतार 5 वर्षो से गौ सेवको द्वारा की जा रही गौ माता की सेवा

अनूपपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौ सेवकों द्वारा सड़क पर बैठी बे शहारा गौ माता जिन्हे मलिक द्वारा छोड़ दिया जाता और जिससे सडक पर बैठी गौ माता का एक्सीडेंट हो जाता और जिससे गौ वंश को काफ़ी कास्टो का समना करना पड़ता है।
अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के संस्थापक राम दुबे ने बताया की अगर हम सब मिलकर रेडियम बेल्ट अभियान के द्वारा गौ माता को सुरक्षित करने का प्रयाश करे तो कुछ हद तक दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं।
जब गौ माता का एक्सीडेंट होता है संस्थान के गौ सेवकों को रेस्क्यू करते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है संस्थान के सदस्य कपिल सेन एवं मेहुल वास्तव का कहना यह है।
कि जब -जब गौ माता का एक्सीडेंट होता है और जिस स्थान से लाया जाता है कुछ-कुछ ऐसी गौ माता होती हैं संस्थान ले जाते समय ही अपने प्राण त्याग देते हैं कारण है।
रात्रि मे बड़ी गाड़ी से दुर्घटना जब गौ वंश यह रोड पर बैठ जाते हैं तो गाड़ियां अपने रफ्तार से इनको कुचल कर निकल जाते हैं, एक्सीडेंट इतना खतरनाक होता है।
कि कभी-कभी हम गोवंशों को बचा भी नहीं पाते अटल कामधेनु वार्षिक संस्थान धनपुरी अमरकंटक रोड पे स्तिथ है गौ सेवा संस्थान द्वारा इन पांच वर्षों में लगभग 4 हजार 78 जीवो को पुनः जन्म दिया गया है ।
जिसके लिए लगातार नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड नंबर 7 के पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी और वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद दीपक कोल का बराबर सहयोग मिलता आ रहा है जिसके लिए अटल कामधेनु संस्थान धनपुरी द्वारा दोनों पार्षद समाजसेवियों का धन्यवाद ज्ञापित करती है कि इसी तरह का सहयोग बराबर मिलता रहे जिससे गौ माताओ को बचाने में सहूलियत मिलती रहेगी।