भारतीय विद्या मंदिर स्कूल लगरा में शिक्षको के लिए शिक्षण प्रशिक्षण एवं नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

पंकज कुर्रे

पामगढ़। भारतीय विद्या मंदिर स्कूल लगरा में आज शिक्षको के लिए शिक्षण प्रशिक्षण एवं नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संचालक गणेश राम पटेल के द्वारा सहायक प्राध्यापक अंतराम केशी को बुके देकर स्वागत किया गया।

एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य प्रवक्ता ए. आर. केशी सहायक प्राध्यापक उत्कर्ष कॉलेज आफ एजुकेशन सारखों जांजगीर के द्वारा बच्चो को पढ़ाने के नए तरीके एवं गतिविधि आधारित शिक्षा के महत्व को बताया गया। बच्चो के स्किल को पहचान कर उनके विकास करने के तरीकों को बहुत ही सरल शब्दों में बताया गया। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को कैसे अध्यापन करना है बच्चों में कैसे स्किल डेवलपमेंट करना है इसके बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी टीचर्स उपस्थित थे तथा शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान ही बच्चों को भी मोटिवेशनल क्लास लिया गया जिसमें बच्चे कैसे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो, कैसे हमे केवल अपने लक्ष्य पर ही ध्यान देना है। इन सब के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया गया। आज का कार्यक्रम बहुत ही उमंग और उत्साह से भरा रहा।

इन्हें भी पढ़े