प्रभारी मंत्री वर्मा जी के बंगले में तीज उत्सव संपंन

(मिलाप कुमार बरेठा)

सारंगढ़। यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी में वर्मा जी के निवास में महिला के सबसे बड़े पारंपरिक पर्व तीज के मौके पर आयोजित मिलन समारोह में शामिल हुए और बहनों को आशीष दिया । राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के निवास में आयोजित समारोह में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आयी महिलाएं शामिल हुई । इस अवसर पर लोक कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । टंकराम वर्मा के बंगले में तीज उत्सव समारोह संपन्न हुआ । जिसमें सारंगढ़ के समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल को शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में छग के मुख्यमंत्री श्रीविष्णु देव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा , सारंगढ़ के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा जी एवं अन्य मंत्रियों व भाजपा के पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं शामिल थी , पूरा मेला जैसा माहौल था ।


इन्हें भी पढ़े