तहसीलदार ने पकड़ा समिति परिसर पर पुराना धान, पंचनामा लेकर कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा प्रतिवेदन


(हेमन्त बघेल)
कसडोल। शुक्रवार को सतत निरीक्षण के दौरान कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण सेवा सहकारी समिति कुसुमसरा पंजीयन क्रमांक 1283 में तहसीलदार कसडोल विवेक पटेल ने पुराने धान को समिति परिसर में पकड़ा है। इस दौरान तहसीलदार के पूछने में मौके पर मौजूद फड़ मुंशी गोल मोल जवाब देने लगे। साथ ही समिति परिसर में अस्त व्यस्त बिना स्टेकिंग के रखी धान के बोरा को लेकर आपत्ति जताया। साथ ही कहा कि बिना स्टेकिंग के गिनती कैसे होगा साथ ही अचानक बारिश होने पर सैकड़ों क्वांटल धान बर्बाद हो जायेगा। इस दौरान मौके पर मिले फड़ मुंशी सहित कर्मचारियों का बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन एसडीएम कसडोल को सौंप दिया है।
आपको बता दे कि मौसम खराब होने के कारण कुछ दिनों पूर्व धान खरीदी बंद था जिसके कारण काफी किसानों का टोकन कटने के बावजूद धान बेच नही सकें थे जिसके बाद सरकार ने 4 दिनों का अतिरिक्त समय किसानों को धान बेचने के लिए दिया है, साथ ही अभी धान बेचने की समय सीमा 2 दिन शेष बचा है। लेकिन यहाँ अब समिति के कर्ताधर्ता सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे है, यहाँ सुत्रों ने कहा कि समिति प्रबंधक और फड़ मुंशी की सेटिंग में ही नियम विरुद्ध पुराने धान को खरीदा जा रहा है, साथ ही कई कट्टे पुराने धान को खरीदकर स्टेकिंग कर दिया गया है। फिलहाल अब देखना होगा कि संवेदनशील कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश का असर और कार्रवाई समिति पर क्या होती है।
इनका कहना है।
सतत निरीक्षण के दौरान कुसुमसरा समिति में खामियां मिला है, पुराने धान परिसर में मिला साथ ही अस्तव्यस्त धान रखा गया था पंचनामा बनाकर एसडीएम सर के पास अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेज दिया गया है।
विवेक पटेल, तहसीलदार, कसडोल
आपके माध्यम से जानकारी मिल रहा है, जांच करते है, पंचनामा हुआ हैं क्या।
डी के भारद्वाज
सीईओ, सहकारिता विभाग, कसडोल
इस संबंध में क्या कहू। जो करना है कर लीजिए।
मान सिंह पैकरा
फड़ प्रभारी
मेरे को जानकारी नही है, 31 तारिक को धान खरीदी हुआ है उस दिन मैं 1 घंटे वहां था फड प्रभारी से पूछकर बताता हूं।
फलेंद्र साहू
प्रभारी प्रबंधक, सहकारी समिति कुसुमसरा